Jamua (Giridih) : जमुआ प्रखंड सभागार में शुक्रवार को ज्रेडा की ओर से किसानों के लिए ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी रजनीश कुमार ने किया. ज्रेडा के ट्रेनर जीतेन्द्र कुमार सिंह व भारत ज्ञान विज्ञान के मो. आलम अंसारी ने कृषक मित्रों व किसानों को जल व बिजली संरक्षण के उपाय बताए. इस मौके पर ज्रेडा की ओर से किसानों को सोलर पंप सेट, सोलर पैनल लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन देने के लिए प्रेरित किया गया. ट्रेनर ने बताया कि कुछ लोग फर्जी तरीके से ज्रेडा के नाम पर कॉल कर किसानों को भ्रमित कर पैसे ऐंठते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. प्रशिक्षण में कृषक मित्र बद्री कुमार यादव, मो. आलम, उमेश कुमार, मनोज राय, सुरेश यादव, जिवलाल यादव, कार्तिक महतो, विजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : सड़क पर हड़िया-दारू बेचना आदिवासी संस्कृति का प्रतीक नहींः सीएम