Tisri (Giridih) : तिसरी प्रखंड मुख्यालय में चल रही कृषि फार्म जमीन की मापी को लेकर समाजसेवी राजकुमार शर्मा पूरी तरह सक्रिय हैं. उनकी ओर से झारखंड उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका के बाद संबंधित विभाग व पदाधिकारियों की नींद टूटी और जमीन की मापी शुरू की गई. कृषि फार्म की जमीन की मापी में गडबड़ी के अंदेशे पर राजकुमार शर्मा ने आरटीआई के तहत तिसरी के सीओ से उक्त जमीन से संबंधित ब्योरा मांगा है. इसमें जमीन का रकबा, उक्त जमीन सरकार को कैसे व कितने रैयतों से प्राप्त है उसकी छायाप्रति, खाता-प्लॉट संख्या, नक्शा, चौहदी आदि की मांग की गई है. ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय स्थित करीब 25 एकड़ रकबा वाले कृषि फॉर्म की जमीन का मामला बहुत दिनों से चर्चा में है. 5 जुलाई 2024 को तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने उक्त जमीन का जायजा भी लिया था. तब कृषि पदाधिकारी ने 2-3 दिनों में मापी शुरू करने की बात कही थी. उसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया. हालांकि देर से ही सही लेकिन उक्त जमीन की मापी शुरू कर दी गई है. समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने कहा कि जमीन के कई हिस्सों का अतिक्रमण किया गया है. यदि सही से मापी हुई तो सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मापी में किसी प्रकार की गडबड़ी हुई, तो वे पुनः हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. यह भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-on-kolkata-tour-will-participate-in-bengal-global-business-summit/">सीएम
कोलकाता दौरे पर, बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में करेंगे शिरकत हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गिरिडीह : कृषि फार्म जमीन की मापी में गड़बड़ी, सीओ से मांगा जमीन का ब्योरा

Leave a Comment