Giridih : जिले के बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) 19 वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इसका बनना जरूरी है. स्वास्थ्य केंद्र नहीं बनने से आम लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों को भी परेशानी हो रही है. बेंगाबाद सीएससी में भवन की कमी दूर करने के लिए एक करोड़ 56 लाख की लागत से भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया था. 15 मई 2007 को तत्कालीन विधायक लखन सोरेन ने इसका शिलान्यास किया था. इसके निर्माण की जिम्मेवारी कनीय अभियंता रामेश्वर सिंह को सौंपी गई थी. बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय परिसर में 2007 में किया गया था शिलान्यास एक करोड़ 56 लाख की लागत से दो यूनिट भवन का निर्माण होना था. पहला यूनिट भवन का निर्माण किसी तरह करवा दिया गया, जिसमें सीएससी संचालित है. दूसरा यूनिट भवन का निर्माण 19 वर्ष बाद भी अधूरा पड़ा है. इतने लंबे समय से भवन निर्माण अधूरा रहने से, इसके कई हिस्से जर्जर होकर गिरने लगे हैं. निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण इसे विभाग को हैंड ओवर नहीं किया गया है. इस वजह से इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है. सीएससी भवन का निर्माण कार्य अधूरा रहने से मरीजों को इलाज करवाने में असुविधा हो रहा है. यूनिट एक मरीजों से खचाखच भर जाता है. वैसी सूरत में मरीज इधर-उधर बैठते फिरते हैं. इसके बन जाने से मरीजों को इलाज करवाने में सुविधा होगी. कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जैनुल अंसारी ने बताया कि अधूरे पड़े सीएससी भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जाना जरूरी है. निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और जेएमएम विधायक सरफराज अहमद से मिलने वाले हैं. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=206202&action=edit">गिरिडीह
: आजसू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, डीसी को सौंपा मांग पत्र
गिरिडीह : 19 वर्ष बाद भी सीएचसी भवन का निर्माण कार्य अधूरा

Leave a Comment