Suresh Singh Giridih : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिहार राज्य की सीमा पर स्थित बदवारा-पहाड़पुर मार्ग पर स्थित धमना नदी पर आजादी के 75 वर्ष बाद भी एक पुल का निर्माण नहीं करवाया जा सका है. जिससे आसपास के कई पंचायतों के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बेंगाबाद बाज़ार दूर, फिर भी जाने को मजबूर बदवारा गांव बिहार राज्य की सीमा से महज एक किलो मीटर की दूरी पर स्थित है. बदवारा से होकर हथबोर, पहाड़पुर, गोलगो, बाबूरायडीह, मेहाबांक, माखो, बूढ़ीकुरा, रंगामाटी गांव के लोग बिहार राज्य के जमुई ज़िले के चकाई प्रखंड जाते है. बदवारा और आस पास के ग्रामीणों को जरूरत का सामान खरीदने के लिए बिहार की सीमा में पड़नेवाला बिचगोड़वा बाजार काफी नजदीक पड़ता है. दूसरी तरफ पुल ना रहने से उन्हे बेंगाबाद जाने के लिए 22 किलो मीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. लगातार की गई अनदेखी बदवारा के ग्रामीण पप्पू पांडेय ने बताया कि वर्ष 2016 में बदवारा से पहाड़पुर तक की सड़क का कालीकरण करवाया गया था. लेकिन नदी पर पुल का निर्माण ना होने से सड़क की उपयोगिता काफी कम हो गई हैं. उपप्रमुख सबा अंजुम ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता काफी लंबे समय से धमना नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रही है. लेकिन अबतक इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया गया. विधायक बोले, कर चुके अनुशंसा स्थानीय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि धमना नदी पर पुल निर्माण के साथ-साथ सड़क जीर्णोधार के लिए अनुसंशा की जा चुकी है. शीघ्र ही निविदा निकाली जाएगी. क्षेत्र के विकास के लिए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार लगातार प्रयास कर रही है. यह">https://lagatar.in/giridih-illegal-liquor-business-busted-seven-criminals-arrested-with-illegal-liquor/">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, अवैध शराब के साथ सात अपराधी गिरफ्तार [wpse_comments_template]
गिरिडीह : आज़ादी के 75 साल बाद भी बदवारा-पहाड़पुर पथ पर एक अदद पुल का इंतज़ार

Leave a Comment