Giridih : गिरिडीह (Giridih)- जिले में विगत कई सालों से श्रावण महीने में मांस-मछली के दाम में गिरावट आती थी. इस वर्ष मांस-मछली के दाम में गिरावट नहीं आई है. सिर्फ पॉल्ट्री मुर्गा के दाम में कमी आई है. सावन से पूर्व पॉल्ट्री मुर्गा 150 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था. वहीं अभी 100 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. मटन और मछली की कीमत ज्यों की त्यों है. इसका सीधा अर्थ है कि कई लोग श्रावण में भी मांसाहार का सेवन करते हैं. फिलहाल बाजार में बकरे का मांस 700 रुपये प्रतिकिलो, रोहू मछली 150 और कतला 200 रुपये प्रतिकिलो बिक रही है. बीते साल श्रावण में मांस-मछली के दर में 20 से 25 तक की गिरावट आई थी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=364088&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले [wpse_comments_template]
गिरिडीह : श्रावण में भी मांस-मछली के दाम आसमान पर

Leave a Comment