भाजपा की नीतियों से चीन ने उठाया फायदा
उन्होंने कहा कि भाजपा का कांसेप्ट गलत है. यूनियन ऑफ स्टेट देश को जिंदा रखती है, लेकिन भाजपा उस पर ही हमला करती है. अगर इस तरह के हमले करते जाएंगे तो बाहरी शक्तियां लाभ उठाएंगी. चीन ने वही किया है और लद्दाख में अपनी सेना बैठा दी है. उसने अरुणाचल प्रदेश में भी डिस्टरवेंस पैदा करना शुरू कर दिया है. ये सारी बातें हमने संसद में भी कही थी.झारखंड के इतिहास की रक्षा करना जरूरी
उन्होंने कहा कि झारखंड उत्तर प्रदेश से काफी छोटा है, लेकिन इसका एक अलग इतिहास और कल्चर है. यहां अलग_अलग धर्म और विभिन्न जातियों के लोग निवास करते हैं. झारखंड में कई भाषाएं बोली जाती हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी सभी की है. इस राज्य के इतिहास की रक्षा करने की जरूरत है. सभी कांग्रेसी इस प्रदेश की आत्मा और डीएनए की रक्षा करें. बीजेपी और आरएसएस झारखंड में ऊपर से एक अलग विचारधारा सौंपना चाहती है. शिक्षण संस्थानों की विचारधारा भी प्रभावित करना चाहती है. सिर्फ कांग्रेस ही यूनियन ऑफ स्टेट की रक्षा करती है. बीजेपी आदिवासियों की जमीन छीन रही है, मुसलमानों को धमका रही है और गरीबों से मनरेगा छीन रही है.युवाओं को जोड़ कर कांग्रेस को करें मजबूत
उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस की नीव और संगठन अच्छे हैं. युवाओं को पार्टी से जोड़कर संगठन का विस्तार करें. राज्य में हमारी सरकार है, हमारे मंत्री हैं. कार्यकर्ताओं ने ही आपको मंत्रिमंडल में डाला है और निकाल भी सकता है. उसे कभी नहीं भूलें. जो लोग सोचते हैं कि झारखंड में कांग्रेस कमजोर है, वे गलतफहमी में हैं.सरकार में हैं तो बेहतर काम भी करें
उन्होंने मंत्रियों से कहा कि अपनी सरकार में बेहतर काम करें. देश को दिखाएं कि आदिवासी और गरीबों के लिए बेहतर काम हो रहा है. झारखंड में पार्टी को जड़ से मजबूत करें और यह काम आसान नहीं है, इसका ख्याल रखें. उन्होंने सभी को अनुशासन और सामाजिक दूरी के साथ बैठक में मौजूद रहने के लिए बधाई दी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-will-always-fight-for-the-rights-of-the-displaced-mithilesh/">बोकारो: विस्थापितों के हक की लड़ाई हमेशा लड़ूंगा- मिथिलेश [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/bokaro-will-always-fight-for-the-rights-of-the-displaced-mithilesh/">

Leave a Comment