Search

गिरिडीह : उत्पाद विभाग की छापेमारी, अंग्रेजी शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार

Giridih : उत्पाद विभाग की टीम ने आज सुबह कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. इस छापेमारी अभियान में महुआ और अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. साथ ही एक कारोबारी को गिरफ्तार भी किया गया है. इसे भी पढ़ें - कोल्हान">https://lagatar.in/number-of-students-enrolled-in-ug-semester-one-increased-in-kolhan-university/">कोल्हान

विवि में यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी

होटल से 18 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया

बताया जा रहा है कि आज सुबह उत्पात विभाग की टीम ने जमुआ  चितरडीह ,मुफस्सिल, खेरोनिया और हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेंबा में छापेमारी की.  टीम ने चितारडीह के रेम्बा स्थित होटल से 18 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र से काफी मात्रा में महुआ शराब की मिली है. इसे भी पढ़ें -कांड्रा">https://lagatar.in/health-minister-banna-gupta-arrives-to-meet-family-members-of-kandras-missing-businessman-son-manish-agarwal/">कांड्रा

के लापता व्यवसायी पुत्र मनीष अग्रवाल के परिजनों से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

शराब बनाने वाले कई उपकरणों को जब्त किया गया

यह छापेमारी उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अरुण पांडेय के नेतृत्व में की गई. इंस्पेक्टर अरुण पांडेय ने बताया कि छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट किया गया है. महुआ शराब की कई भट्टियों को ध्वस्त किया गया है. साथ शराब बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त किया गया है. अरुण पांडेय ने कहा कि छापेमारी में अवैध शराब कारोबारी अविनाश साव को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 10 से 12 लोग भागने में सफल रहे. फरार सभी लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/raid-at-hindustan-chemicals-in-balidih-bokaro-aluminum-coil-recovered/">बोकारो

के बालीडीह में हिंदुस्तान केमिकल में छापेमारी, एल्मुनियम कॉइल बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp