Search

गिरिडीह : विश्व दृष्टि दिवस पर सदर अस्पताल में नेत्र ओपीडी सेवा रही बंद

Giridih : 13 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस पर सदर अस्पताल में नेत्र ओपीडी सेवा बंद रही. इस दिवस का उद्देश्य नेत्र रोग के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है. हर वर्ष इस दिवस पर सदर अस्पताल के नेत्र विभाग में कार्यशाला भी आयोजित किया जाता था. इस बार कार्यशाला का भी आयोजन नहीं किया गया. अस्पताल में नेत्र रोग चिकित्सकों की संख्या दो हैं, लेकिन दो दिन पूर्व ही एक चिकित्सक डॉ. मुख्तार अंसारी ने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया. अब एक मात्र नेत्र चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र कुमार तैनात रह गए हैं. 13 अक्टूबर को उनकी ड्यूटी सायंकाल है, इस वजह से वे भी दिन में नहीं आए. इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने बताया कि इस अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या कम है. मुख्यालय को इससे अवगत कराया गया है. चिकित्सकों की कमी के बावजूद ओपीडी बंद नहीं होनी चाहिए. डॉ. वीरेंद्र कुमार ओपीडी से हटाकर किसी दूसरे वार्ड में शिफ्ट किए जाएंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=443221&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : सभी मोर्चे पर विफल है हेमंत सरकार : भाजपा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp