Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को रबी फसल पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख राजकुमार पाठक ने किया. कार्यशाला में प्रखंड के किसान मित्र, जन सेवक सहित अन्य किसानों ने भाग लिया. बीईओ सुजीत कुमार ने रबी फसलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया. कहा कि गांडेय प्रखंड में रबी फसल की खेती बहुत कम होती है. किसानों अपनी आय दुगनी करने के लिए अधिक मात्रा में रबी फसल की खेती करनी चाहिए. इससे उनकी आय अधिक हो सकेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार द्वारा गेहूं, सरसों, चना आदि का बीज दिया जा रहा है. फसल उगाने और पेदावार बढ़ाने के लिए कृषक मित्र मिट्टी की जांच कर रह हैं. इस वर्ष प्रखंड से एक हजार यूनिट मिट्टी की जांच की जाएगी.
राजकुमार पाठक ने कहा कि किसानों को रबी फसल को लेकर जागरूक होने की जरूरत है. प्रखंड में पिछले पांच वर्षों में रबी फसल की खेती बढ़ी है. किसान और अधिक मात्रा में रबी फसल की खेती कर मुनाफा कमा सकते हैं. मौके पर बीटीएम संदीप कुमार, जनसेवक नुमाइश दास, नितिन कुमार, अभिषेक सिन्हा, किसान मित्र सरजू प्रसाद वर्मा, बीरेंद्र पाण्डेय, दशरथ वर्मा, दुर्गा मंडल, नारायण रवानी, ऊषा देवी, निर्मला रविकर, संगीता शर्मा, मो. अल्लादीन, हारून सहित कई किसान मित्र मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : CM योगी ने रामलला का अभिषेक किया, कहा, अयोध्या में 500 साल का इंतजार पूरा हुआ….