Search

गिरिडीह : लहलहा रही किसान की बगिया, परती जमीन पर सखुआ लगाने से करोड़ों की आमदनी

Giridih : पुरानी कहावत है कि परिश्रम का फल हमेशा मीठा होता है. बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत खरगडीहा गांव के किसान महेंद्र प्रसाद वर्मा को परती जमीन पर सखुआ पेड़ लगाने से करोड़ों की कमाई होने वाली है. इस किसान ने 15 एकड़ परती जमीन पर सखुआ के पौधे लगाए. अब सभी पौधे बड़े हो चुके हैं. अब इस किसान को करोड़ों की आमदनी होने वाली है. जिले के हर किसानों के जुबां पर महेंद्र प्रसाद की चर्चा है. महेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुरखों की वर्षों से जमीन परती पड़ी थी. उस जमीन पर पांच हजार सखुआ के पौधे लगा दिए. 15 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद सभी पौधे बड़े हुए. जमीन की चारों ओर ट्रेंच काटकर पौधों की रखवाली की. पौधों की देखभाल के लिए दो लोगों को तैनात किया गया. दोनों व्यक्ति दिन-रात पौधों की देखभाल करते हैं. पांच हजार में से एक हजार ऐसे पेड़ है जिसकी कीमत बीस हजार के करीब है. एक से डेढ़ हजार ऐसे पेड़ है, जिसकी कीमत दस हजार के करीब है. ढ़ाई से तीन हजार ऐसे पेड़ है जिसकी कीमत पांच हजार रुपये है. सभी पेड़ों की कीमत चार करोड़ रुपये के करीब है. आगामी दस वर्षों में इसकी कीमत दुगुना होने की उम्मीद है. महेंद्र प्रसाद को बागवानी में शुरू से रुचि रही है. उन्होंने पंद्रह एकड़ में सखुआ के पौधे लगाने के अलावा करीब अस्सी एकड़ जमीन पर बागवानी की है. जमीन पर तरह-तरह के पेड़-पौधे लगे हैं. बेंगाबाद बीडीओ मो. कयूम अंसारी ने बताया कि किसान महेंद्र कर्मा काफी मेहनती हैं. जिले के अन्य किसानों को भी उनसे सीख लेनी चाहिए. बिरसा बागवानी योजना के तहत इस किसान को योजनाओं का लाभ दिया गया. जिले में बागवानी करने वाले दूसरे किसानों को भी मदद दी जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=286383&action=edit">यह

भी पढें : गिरिडीह : विधायक ने चार तालाबों के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp