Search

गिरिडीह : हरी मिर्च की खेती से किसानों की बदली जिंदगी, बढ़ी आमदनी

Giridih : गांडेय प्रखंड अंतर्गत बेलडीह गांव के दो किसानों की जिंदगी हरी मिर्च की खेती से बदल गई है. दोनों किसान मुकेश महतो और मेघलाल महतो करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर इसकी खेती कर रहे हैं. हरी मिर्च की बाजार में अच्छी कीमत मिल जाती है. थोक में 50 से 60 रुपये और खुदरा 80 से 100 रुपये हरी मिर्च का भाव है. गिरिडीह के अलावा जामताड़ा, धनबाद और देवघर जिले में भी यहां से हरी मिर्च की सप्लाई की जाती है. किसान मेघलाल महतो के अनुसार गांव में बेहतर सिंचाई की सुविधा नहीं है. इस वजह से सिर्फ डेढ़ एकड़ जमीन पर हरी मिर्च की खेती की गई है. सिंचाई सुविधा रहने पर ज्यादा जमीन पर इसकी खेती की जाती. फिलहाल सिंचाई के लिए सिर्फ एक कुआं है. उन्होंने बताया कि हरी मिर्च कई किस्म के होते हैं. इस किसान ने अपने खेत में सूरजमुखी मिर्च की खेती की है. यह मिर्च काफी तीखा होता है. बाजार में इसकी मांग भी ज्यादा है. इस बाजार सूरजमुखी मिर्च की पैदावार भी अच्छी हुई है. बाजार में सूरजमुखी मिर्च की मांग ज्यादा किसान मुकेश महतो ने बताया कि अन्य सब्जियों की खेती से मिर्च की खेती में मुनाफा ज्यादा है. इस सीजन में डेढ़ से दो लाख रुपये मुनाफा होने की उम्मीद है. कृषि समन्वयक भीम प्रसाद सिंह के मुताबिक मिर्च की खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया गया था. कई गांवों में किसानों ने इसकी खेती की है. मिर्च की खेती में कीड़ा लगने का खतरा नहीं रहता. यह फसल बर्बाद भी नहीं होता है. इसकी खेती से किसानों को अच्छी आमदनी होती है. मिर्च की खेती को प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=273277&action=edit">यह

भी पढ़ें :  गिरिडीह :आईसा व इंकलाबी नौजवान सभा ने निकाला छात्र युवा अधिकार मार्च [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp