विधायक सहित झामुमो के अन्य नेताओं ने जताया शोक
Giridih : गिरिडीह सदर विधानसभा के झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के पिता शंभूनाथ विश्वकर्मा का शनिवार 8 जुलाई को निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे. उन्होंने शनिवार को दस बजकर बीस मिनट पर अंतिम सांस ली. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर झामुमो के गांडेय विधायक डॉ.सरफराज अहमद, पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, अभय सिंह, प्रमिला मेहरा, नुनूराम किस्कू उर्फ टायगर, महालाल सोरेन, सुरेश सिंह, शाहनवाज अंसारी, नागेश्वर प्रसाद सिंह, गुपिन मुर्मू सहित कई अन्य नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. यह">https://lagatar.in/gawan-children-are-forced-to-walk-in-the-mud-to-go-to-school/">यहभी पढ़ें : गावां : कीचड़ में चलकर स्कूल जाने को मजबूर है बच्चे [wpse_comments_template]
Leave a Comment