Search

गिरिडीह : नव पदस्थापित माध्यमिक शिक्षकों का किया अभिनंदन

Giridih : राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने 25 जून को नव पदस्थापित शिक्षकों का अभिनंदन सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय सभागार में समारोह आयोजित कर किया. समारोह की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि संघ के प्रांतीय महासचिव रविंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह को संबोधित करते हुए संघ के संरक्षक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने शिक्षकों को एकजुट होकर छात्र और शिक्षक हित में कार्य करने का आह्वान किया. जिला संयोजक मुन्ना कुशवाहा ने संघ के शिक्षक हित में किए गए कार्यों से अवगत कराते हुए विश्वास दिलाया कि संघ शिक्षकों के हित में भविष्य में भी सजग रहेगा. प्रांतीय महासचिव ने कहा कि शिक्षकों के लिए विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि होना चाहिए. ऐसा करने से शिक्षकों का स्वाभिमान बचा रहेगा. संघ शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सजग है. जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक शिक्षकों की समस्याओं को संबंधित विभाग के समक्ष उठाया जाएगा. शिक्षक केसरी नंदन, रणधीर कुमार राय, बृजेश कुमार, टहल रविदास और भोला पांडेय ने अपने संबोधन में संघ के प्रति आभार व्यक्त किया. समारोह में संघ के सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर संघ के प्रति आस्था जताया. समारोह का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन संघ के जिला सचिव मो. अख्तर अंसारी ने किया. मौके पर रविंद्र चौधरी, पूर्व प्राचार्य सुशील कुमार, प्राचार्य केशव प्रसाद, श्यामदेव राय, विवेक कुमार सिन्हा, उपेंद्र कुमार, मनीष कुमार, मिथुन राज समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=679259&action=edit">यह

भी पढ़ें : बेंगाबाद : शादी समारोह से लापता हुए सागर की कुएं में मिली लाश, दो दिन से था लापता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp