Giridih : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें दोनों ओर से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल, गिरिडीह में करया गया. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र की छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुंडराडीह गांव की है. घायलों में एक पक्ष से लाल मोहम्मद, अफसर अंसारी, मुस्तफा अंसारी, नसरुल अंसारी व मो. इम्तियाज तथा दूसरे पक्ष से मकबूल अंसारी, मो. खुरशीद, शबनम सितारा, सनाउल, इमरान व शहादत शामिल हैं. गांव के लाल मोहम्मद व मकबूल अंसारी (रिश्ते में चाचा-भतीजा) के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त जमीन पर गुरुवार को एक पक्ष मकान बना रहा था, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया और गाली-गलौज की. इसके बाद शुक्रवार की सुबह आपस में कहा-सुनी के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. लाठी-डंडे भी खूब चले. दोनों पक्षों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बेंगाबाद थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद हिंसा : तीन लोगों की मौत, कलकत्ता हाई कोर्ट का हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश