Giridih : फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले के चार प्रखंडों में चलाए जा रहे विशेष अभियान में विगत तीनों के दौरान कुल 26% लोगों को दवा खिलाई गई. फाइलेरिया की दवा डीईसी और अल्बेंडाजोल की गोली है. ग्यारह दिवसीय अभियान की शुरूआत 19 सितंबर को हुई थी. 19 सितंबर को बूथ पर तथा आगामी 30 सितंबर तक घर-घर जाकर दवा की खुराक दी जाएगी. फाइलेरिया उन्मूलन के जिला सलाहकार मुकेश कुमार ने बताया कि चारों प्रखंडों में कुल 7,66, 982 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. अब तक 1,97,634 लोगों को दवा खिलाई गई. प्रखंडवार आंकड़ा ये है- धनवार प्रखंड- 2.61 लाख, डुमरी-2.41लाख, बेंगाबाद- 1.61 लाख तथा तिसरी- 1.1 लाख.
बेंगाबाद प्रखंड में 24%, डुमरी में 30%, धनवार में 20% तथा तिसरी में 34% लोगों को खुराक खिलाई जा चुकी है. फाइलेरिया रोगी की पहचान के लिए किए गए सर्वे में जिले के इन्हीं चार प्रखंडों में ही फाइलेरिया रोगी पाए गए थे. इस वजह से इन चार प्रखंडों में ही अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : माले ने समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ की बैठक