Gawan (Giridih) : गावां हरिजन टोला में सरस्वती प्रतिम विसर्जन के दौरान मारपीट मामले में करीब तीन दर्जन नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. हरिजन टोला निवासी सुनील तुरी ने थाना में दिए आवेदन में आरोप लगाया कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान वे लोग नाचते-गाते जा रहे थे. तभी किसी ने मुखिया के पुत्र आयुष कुमार को अबीर लगा दिया. इसी बात पर मुखिया पुत्र ने भद्दी- भद्दी गालियां देने लगा. दर्जनों को संख्या में पहुंचे लोगों ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए लोहे की राड से मारपीट कर 5-6 लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया. कई अन्य को भी चोटें आई हैं.
मामले में आयुष कुमार, गावां मुखिया कन्हाई राम, आलोक राम, दीपक राम, कविता देवी, शकुंतला देवी, नकुल राम, विशाल कुमार, बिक्की कुमार, साजन राम, श्लेन्द्र राम, लिलो राम, कमली देवी, संदीप राम, टुनटुन राम, विश्वास कुमार, नरेश राणा, मुकेश राम समेत 20-30 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई गई है. दूसरी तरफ गावां की पूर्व मुखिया कविता देवी के बयान पर सचिन तुरी, बिट्टू तुरी, जितेंद्र तुरी, गुड्डू तुरी, दिनेश तुरी, राजू तुरी के अलावा राजेश तुरी, चन्दन तुरी उर्फ झुपरा, कुंजो तुरी, उर्मिला देवी, कुंती देवी, सोनी तुरी, बिशनी देवी, गीता देवी समेत 20-25 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें : जैक बोर्डः मैट्रिक और इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3