Dumri (Giridih) : डुमरी थाना क्षेत्र के वनांचल चौक पर रोड किनारे स्थित दो गुमटियों में मंगलवार की रात रात आग लग गई. आग से गुमटियों में रखे सभी सामान व पास रखे बांस व तिरपाल जल कर राख हो गए. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही डुमरी थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड टीम व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. तब तक ज्यादातर सामान जल चुका था.
घटना मंगलवार रात डेढ़-दो बजे के बीच की बताई जाती है. जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया खेमलाल महतो घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गए. आग जामतारा निवासी सुधीर अग्रवाल की गुमटी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. सुधीर ने बताया कि उसे दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, शंभू अग्रवाल की गुमटी, अस्थायी झोपड़ी व काउंटर जल गया है. शंभू ने बताया कि पूजा भंडार (गुमटी) का सारा सामान जलकर राख हो गया है. उसे करीब एक से डेढ़ लाख रुपये की क्षति पहुंची है. डुमरी मुखिया शोभा जायसवाल ने डीसी से अनुमंडल कार्यालय परिसर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी हमेशा रखने की मांग की है, ताकि आग लगने पर तुरंत काबू पाया जा सके.
यह भी पढ़ें : अप्रैल से नहीं होगी मॉर्निग कोर्ट में सुनवाई, हाईकोर्ट ने जारी की सूचना
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3