Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद प्रखंड के दिघरिया खुर्द गांव निवासी टूपलाल गोप के खलिहान में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई. पीड़ित किसान ने टूपलाल गोप ने बताया कि अग से खलिहान में रखा करीब तीस हजार रुपए का बिचाली जलकर राख हो गया. दोपहर करीब 1:30 बजे खलिहान में आग की लपटें व धुआं देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना टूपलाल को दी. इसके बाद टूपलाल सहित आसपास के लोग खलिहान के पास पहुंचे, तबतक करीब 90 प्रतिशत बिचाली जल चुका था. ग्रामीणों के सहयोग से बगल के कुएं में लगे मोटर को चालू कर पानी लाकर आग पर काबू पाया गया. टुपलाल गोप ने बताया कि वह किसान है. बिचाली जल जाने से मवेशियों को पालने में दिक्कत होगी. उसने बेंगाबाद अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-fight-between-two-parties-in-land-dispute-6-people-injured/">गिरिडीह
: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, 6 लोग घायल
गिरिडीह : खलिहान में लगी आग, बिचाली जल कर राख

Leave a Comment