Giridih: दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. घटना गांडेय थाना क्षेत्र के रसनजोरी पंचायत अंतर्गत भादवाखुर्द गांव की है. जहां जितेंद्र साह के किराना दुकान में आग लग जाने से दुकान में रखी खाद्यान्न सामग्री जलकर राख हो गई. इससे दुकानदार को लाखों का नुकसान हो गया. घटना बीती रात लगभग तीन बजे की है. जब गांव के एक व्यक्ति ने दुकान के अंदर से धुआं निकलते देखा तो उसने इसकी सूचना जितेंद्र को दी. तब उसने दुकान का ताला खोला तो देखा कि दुकान में रखी खाद्यान्न सामग्री लगभग पांच लाख रुपये के करीब सहित नगद तीस हजार रुपये जल चुके थे. भुक्तभोगी जितेंद्र का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि भगीरथ मंडल दुकान पर पहुंचे और आगलगी की मामले की जानकारी ली. साथ ही भुक्तभोगी को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-dhananjay-munde-resigned-from-the-post-of-minister/">महाराष्ट्र
में सियासी हलचल तेज, फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने पद से दिया इस्तीफा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गिरिडीह: किराना दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

Leave a Comment