Giridih : जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के भोक्ताडीह में जिओ टावर में आग लग जाने से उसमें लगे बैटरी व जनरेटर जलकर राख हो गया. भोक्ताडीह गांव बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित तिसरी प्रखंड के खटपोक पंचायत में है. मोबाइल टावर मन्नू यादव की जमीन पर लगा है. 29 जनवरी की अहले सुबह टावर से अचानक आग की लपटें निकलते देख आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए. काफी मशक्कत के बाद आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया. आग किस वजह से लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. वैसे इस अगलगी को लेकर ग्रामीण तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कई लोग इसे नक्सलियों की करतूत बताते हैं तो कई आपराधिक घटना मान रहे हैं. आग लगाने के लिए केरोसिन का इस्तेमाल टावर में आग लगने से इलाके में जियो मोबाइल सेवा बाधित है. तिसरी थाना के पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि वैसे यह नक्सली घटना नहीं है. नक्सली जहां भी घटना को अंजाम देते हैं वहां पर्चा छोड़ते हैं, लेकिन भोक्ताडीह में ऐसा कुछ नहीं मिला है. घटनास्थल से केरोसिन की गंध आ रही है. इससे लगता है कि आग लगाने के लिए केरोसिन का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि हो सकता है अपराधी या शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया हो. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही दोषी पकड़े जाएंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=230742&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई, 5 भठ्ठियां जब्त, दो गिरफ्तार [wpse_comments_template]
गिरिडीह : जिओ टावर में लगी आग, बैटरी व जनरेटर जलकर राख

Leave a Comment