Giridih : जिले के सरिया पावर ग्रिड में अचानक आग लग गयी. आग लगने से ग्रिड में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भयानक थी कि दो घंटे तक सामान जलता रहा. काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
2 घंटे के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची
मिली जानकारी के अनुसार सरिया पावर ग्रिड में अचानक अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से ग्रिड में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी. सूचना के 2 घंटे के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. और आग पर काबू पाया. 2 घंटे तक आग ग्रिड के कई सामानों का जलाकर खाक कर दी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आग से लगभग 50 लाख रूपये का सामान जलकर राख हो गया है.
भाकपा विधायक विनोद सिंह घटना स्थल पर पहुंचे
ग्रिड में आग लगने की वजह से स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश नहीं की. आग की खबर सुनते ही बगोदर के भाकपा विधायक विनोद सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली.
विभाग को 50 लाख का नुकसान
पावर ग्रिड में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने से विभाग को 50 लाख का नुकसान हुआ है. विधायक विनोद सिंह ने कहां कि शॉट सर्किट से आग लगी होगी. उन्होंने आग लगने के कारणों की जांच की मांग की है. आग की चपेट में आने से पॉवर ग्रिड परिसर में रखा कई उपकरण जलकर राख हो गया है.
Leave a Comment