Giridih : बगोदर थाना क्षेत्र के लच्छीबागी चौक स्थित एक मोटरपार्ट्स दुकान में बाइक सवार तीन अपराधियों ने 8 सितंबर को दिनदहाड़े फायरिंग की. फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दुकान संचालक का नाम अर्जुन मेहता है. अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की. तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार थे, सभी का चेहरा ढ़का था. फायरिंग कर तीनों भाग निकले. फायरिंग होते ही घटनास्थल के आसपास अफरातफरी मच गई तथा देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. मामले की सूचना पाकर बगोदर के भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने दुकानदार और आसपास के लोगों से बातचीत की. विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. अपराध पर अंकुश लगाया जाना जरूरी है. इसके लिए गिरिडीह के एसपी अमित रेणु से बातचीत की जाएगी. घटना की जानकारी पाकर बगोदर के थाना प्रभारी नीतीश कुमार पहुंचे. फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=413186&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : देवरी व गावां प्रखंड में चिकित्सक पदस्थापित नहीं [wpse_comments_template]
गिरिडीह : मोटरपार्ट्स दुकान में दिनदहाड़े फायरिंग, अपराधी फरार

Leave a Comment