Dumri (Giridih) : राज्य के पूर्व मंत्री लालचन्द महतो की पहली पुण्यतिथि शनिवार को गिरिडीह जिले के इसरी बाजार स्थित उनके आवास पर मनाई गई. समारोह में डुमरी विधायक जयराम महतो बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. इसके साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. सभी ने दिवंगत लालचन्द महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. दिवंगत लालचन्द महतो की पत्नी चिंता देवी से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी पूछा. वक्ताओं ने कहा कि लालचन्द महतो हमेशा पिछड़े वर्ग, समाज के शोषितों, वंचितों व अकलियतों के हक अधिकार की बात करते थे. विधायक व मंत्री रहते हुए उन्होंने अपने कार्यकाल में बिजली व्यवस्था में सुधार व जनहित के अनेक कार्य किये. मौके पर अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो, झारखंड आंदोलनकारी महावीर महतो, जदयू नेता डुमरचंद महतो, महावीर सिंह, निर्मल जायसवाल, चंद्रदेव बर्णवाल, लालमणि साव, संतोष महतो, मुखिया जीतेन्द्र दास आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-crowd-of-devotees-gathered-in-kali-manda-of-village-on-maha-ashtami-2/">गिरिडीह
: महाअष्टमी पर गावां के काली मंडा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गिरिडीह : डुमरी में मनाई गई पूर्व मंत्री लालचन्द महतो की पहली पुण्यतिथि

Leave a Comment