Search

गिरिडीह : हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौत

Giridih : जिले के जमुआ प्रखंड के कुरूमडीहा गांव में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौत हो गई. पांचों मवेशी अलग-अलग किसानों के थे. कई राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं ने किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. 11 अप्रैल को तेज हवा बहने के कारण 11 हजार वोल्टेज की बिजली तार टूटकर मैदान में गिरी. वहां पांचों मवेशी चर रहा था. तार की चपेट में आकर पांचों की मौत हो गई. मवेशी मगन मियां, नसीम अंसारी, सलीम मियां, शहादत अंसारी और शंकर पंडित का था. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. जिनके मवेशी मारे गए वे सभी गरीब किसान हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=287111&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : लहलहा रही किसान की बगिया, परती जमीन पर सखुआ लगाने से करोड़ों की आमदनी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp