Giridih : तिसरी प्रखंड स्थित एफसीआई गोदाम में वितरित किए जाने वाला अनाज सड़ रहा है. सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव एफसीआई गोदाम जाने की कोशिश की तो उन्हें एजीएम अरुण कुमार ने डीएसओ के आदेश का हवाला देकर रोक दिया. सांसद प्रतिनिधि ने तत्काल उपायुक्त कार्यालय को फोन कर मामले की जानकारी दी. सांसद प्रतिनिधि का आरोप है कि बीते दिनों 20 सूत्री समिति की बैठक में एफसीआई गोदाम में जितेंद्र मोदी और एजीएम के सहयोग से अनाज की कालाबाजारी का मामला उठा था. स्थिति की जानकारी लेने गोदाम पहुंचने पर मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया. गरीबों में वितरित होने वाला अनाज को गोदाम में सड़ाया जा रहा है. साक्ष्य छुपाने के लिए कुछ डीलरों को यही सड़ा हुआ अनाज भेज दिया जाता है. कुछ दिनों पूर्व इसी गोदाम से अनाज की कालाबाजारी किए जाने की सूचना लीक होने पर एजीएम ने खुद का बचाव करने के लिए अनाज को पुराने कुएं में फेकवा दिया. मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उस कुएं की डोजरिंग करवा दी गई. सांसद प्रतिनिधि ने मामले की उपायुक्त से मामले की जांच कराने की मांग की है. वहीं एजीएम ने सांसद प्रतिनिधि के आरोप को बेबुनियाद बताया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=517121&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : 5 जनवरी को दिगंबर जैन समाज का मौन जुलूस [wpse_comments_template]
गिरिडीह : तिसरी एफसीआई गोदाम में सड़ रहा गरीबों में वितरित होने वाला अनाज

Leave a Comment