Search

गिरिडीह : विगत 45 वर्षों से 3 महतो दिग्गजों के इर्द-गिर्द रही डुमरी की राजनीति

मंत्री बनी बेबी महतो होंगी महतो कुनबे की नई झंडाबरदार
Giridih : दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी के मंत्री पद के शपथ लेते ही डुमरी विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में आ गया है. विगत 45 वर्षों से डुमरी की राजनीति तीन महतो दिग्गजों के इर्द-गिर्द घूमती रही. पहली बार लालचंद महतो ने 1977 में कांग्रेस के तत्कालीन विधायक रहे मुरली भगत को शिकस्त देकर इसकी शुरुआत की थी. साढ़े चार दशक से डुमरी की राजनीति लालचंद महतो, शिवा महतो व जगन्नाथ महतो के इर्द-गिर्द घूमती रही है. इन्हीं 3 में कोई एक डुमरी के विधायक रहे. जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार विधायक बने लालचंद डूमरी से तीन बार विधायक बने. 1980 के चुनाव में लालचंद महतो झामुमो के शिवा महतो से पराजित हुए. 1985 में शिवा लगातार दूसरी बार विधायक बने. दो जीत दर्ज करने के बाद 1990 में शिवा जीत की हैट्रिक से चूक गए. जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे लालचंद महतो दूसरी बार विधायक बने. पर 1995 के चुनाव में समता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे लालचंद का भाग्य दगा दे गया. झामुमो के शिवा महतो ने उन्हें पराजित कर वापस कब्ज़ा जमा लिया.

               जब हुई जगरनाथ महतो की एंट्री

साल 2000 में डुमरी की राजनीति में जगरनाथ महतो की एंट्री हुई. शिवा महतो के चुनावी सारथी रहे जगरनाथ महतो समता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े और हार गये. हार के बावजूद उन्होंने अपनी छाप छोड़ी. लालचंद फिर से जीत का परचम लहराया. 2005 के आम चुनाव में जगरनाथ महतो ने लालचंद को पराजित कर जीत का ऐसा झंडा गाड़ा कि फिर उन्हें हार का मुंह देखना नहीं पड़ा. विगत 45 वर्षों में लालचंद महतो व शिवा महतो तीन-तीन बार व जगन्नाथ महतो चार बार विधायक बने.

          2024 आम चुनाव का लिटमस टेस्ट होगा डुमरी उपचुनाव

डुमरी उपचुनाव 2024 के आम चुनाव से पूर्व विभिन्न पार्टियों के लिए लिटमस टेस्ट होगा. बेबी देवी को मंत्रिमंडल में शामिल कर झामुमो ने साफ कर दिया है कि पार्टी का उम्मीदवार वही होंगी. जोश से लबरेज झामुमो को कांग्रेस और राजद का साथ मिलेगा, यह तय माना जा रहा है. [caption id="attachment_689104" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/BABY-MAHTO.jpg"

alt="" width="300" height="168" /> मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बेबी महतो (फ़ाइल फ़ोटो)[/caption] रामगढ़ उपचुनाव में भाजपा व आजसू गठजोड़ ने बेहतर परिणाम दिया. गठजोड़ कायम रहेगी पर उम्मीदवार आजसू की यशोदा देवी रहेंगी या भाजपा के प्रदीप साहू यह अभी तय होना है. विगत चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को 36-36 हजार के आसपास वोट आये थे. संभावना जताई जा रही है की डुमरी उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार के तौर पर आजसू ही अपना प्रत्याशी देगी. यह">https://lagatar.in/gawan-bdo-holds-meeting-with-political-parties-regarding-voter-list-revision/">यह

भी पढ़ें : गावां : मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बीडीओ ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp