Giridih : गिरिडीह जिला वन विभाग की टीम ने मंगलवार को गांडेय अंचल के ताराटांड़ में तीन अवैध आरा मिलों पर कार्रवाई की है. टीम ने बरमसिया-2 पंचायत के चौरा व तीनपतली गांव में तीन आरा मिलों पर छापेमारी की. तीनों आरा मिलों में लगीं मशीनें व करीब एक लाख रुपये की लकड़ियां जब्त की गईं.
चौरा गांव में वासुदेव वर्मा व हीरामन शर्मा तथा तीनपतली गांव में बाबू राम मुर्मू अवैध रूप से आरा मिल चला रहे थे. डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया कि तीनों आरा मिल संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. छापेमारी में बेंगाबाद-खुरचुट्रा वन प्रक्षेत्र के रेंजर सुरेश रंजक, वनरक्षी विष्णु किस्कू, रामदेव मरांडी, बमशंकर वर्मा, रंजन शर्मा, पप्पू शर्मा समेत अन्य कर्मी शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment