Search

गिरिडीह : वन विभाग ने बेंगाबाद में अवैध सफेद पत्थर लदे 2 ट्रक किए जब्त

Bengabad (Giridih) : वन विभाग की टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खुरचुट्टा के समीप मुख्य सड़क पर अवैध सफेद पत्थर लदे दो ट्रकों को जब्त कर लिया. घटना बुधवार देर रात की है. बेंगाबाद फॉरेस्ट कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, डीएफओ मनीष तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाकर बुधवार की रात खनिज पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया. टीम ने खुरचुट्टा के पास पारडीह की ओर से आ रहे दो ट्रकों को रोका. जांच में दोनों ट्रकों पर अवैध सफेद पत्थर लदे मिले. दोनों ट्रकों को जब्त कर बेंगाबाद वन विभाग कार्यालय लाया गया. बताया गया कि इन दिनों बेंगाबाद फॉरेस्ट क्षेत्र व आसपास के इलाकों में सफेद पत्थरों का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. इसे देखते हुए वन विभाग तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. रेंजर सुरेश रजक ने बताया कि दो ट्रक अवैध सफेद पत्थर के साथ  चालकों को भी पकड़ा गया था. चालकों को बॉन्ड भरवाकर  छोड़ दिया गया है. छापेमीर अभियान में डीएफओ मनीष तिवारी, रेंजर सुरेश रजक, वनपाल प्रभारी दिवाकर कुमार तांती, वनरक्षी मुकेश दास, छोटू दास, रमेश टुडू, सुनील हेंब्रम, बमशंकर वर्मा, दीपक कुमार शामिल थे. यह भी पढ़ें : गृह">https://lagatar.in/on-the-instructions-of-home-minister-delhi-police-started-a-campaign-against-bangladeshi-intruders/">गृह

मंत्री के निर्देश पर बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान शुरू
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp