Gawan (Giridih) : गावां वन विभाग की टीम ने मंझने पंचायत के डढ़कोल व देहार जंगल में शुक्रवार को सफेद पत्थर के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. टीम ने छापेमारी कर 200 सीएफटी सफेद पत्थर, हथौड़ा, सब्बल आदि जब्त किया है. वन विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. टीम को देख पत्थर उत्खनन कर रहे मजदूर भाग निकले. वन कर्मी पत्थर व खनन में प्रयुक्त औजार जब्त कर ले गई.
वनपाल राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया. अवैध खनन करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी में उपवन परिसर पदाधिकारी आलोक मोहन पांडेय, हीरालाल पंडित, सुरेश महतो सुधीर बेसरा आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-2-warrantees-absconding-in-separate-cases-arrested-sent-to-jail/">गिरिडीह
: अलग-अलग मामले में फरार 2 वारंटी गिरफ्तार, जेल गए
Leave a Comment