Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात अवैध लकड़ियां लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. ट्रैक्टर पर करीब 25 हजार रुपए की कीमती लकड़ियां लदी थीं. उक्त कार्रवाई लिखर नदी के पास की गई. फॉरेस्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ढिलुआ जंगल से सखुआ, सागवान, पियार के पेड़ की अवैध कटाई कर ट्रैक्टर से ईंट-भट्ठों में पहुंचाया जा रहा है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम लिखर नदी के पास पहुंची. वहां एक ट्रैक्टर पर अवैध लकड़ियां लोड कर ईंट-भट्ठे में ले जाने की तैयारी थी. ट्रैक्टर समेत लकड़ियों को जब्त कर गावां वन विभाग कार्यालय ले आया गया.
फॉरेस्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ट्रैक्टर के चेसिस नम्बर के आधार पर ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है. छापेमारी में वन विभाग के सुधीर बेसरा, आलोक मोहन पांडेय, हीरालाल पंडित, जिलाजित कुमार, सुरेश महतो समेत अन्य कर्मी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : क्या पीएम मोदी अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप की मतपत्रों से वोटिंग की सलाह मानेंगे? कांग्रेस ने पूछा…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3