Tisri (Giridih) : तिसरी प्रखंड को वन विभाग की बड़ी सौगात मिलने वाली है. तिसरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित थंभाचक में विभाग ढाई एकड़ वनभूमि पर स्थायी पौधशाला का निर्माण करेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जमीन को समतल किया जा रहा है. तिसरी के वनपाल अभिमित राज ने बताया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी व वन क्षेत्र पदाधिकारी की पहल पर इस कार्य की शुरुआत की गई है. पौधशाला में आम, कटहल, बरगद, नीम, बबुल, अशोक के अलावा सागवान, शीशम, पीपल, साल जैसे कास्ट वृक्षों के भी पौधे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे भी मिलेंगे. आम लोगों को बाजार से बेहद कम कीमत पर ये पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे. वनपाल ने लोगों क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने, पेड़ों को बचाने व उन्हें सहेजने की अपील की. ज्ञात हो कि तिसरी में पहले भी प्रखंड मुख्यालय स्थित गेस्ट हॉउस के पीछे एक पौधशाला (नर्सरी) थी, जहां लोगों को काफी कम कीमत पर पौधे उपलब्ध कराए जाते थे. लोग दूर-दूर से आकर यहां से पौधे ले जाते थे. लेकिन रख-रखाव के अभाव व अन्य कारणों से नर्सरी नष्ट हो गई. अभी वह जगह बिलकुल वीरान पड़ी है. अब स्थायी पौधशाला बनने से यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/8-players-from-jharkhand-got-place-in-the-senior-indian-womens-hockey-team/">झारखंड
की 8 खिलाड़ियों को सीनियर भारतीय महिला हॉकी टीम में मिली जगह
गिरिडीह : वन विभाग तिसरी में बनाएगा पौधशाला, फलदार व कीमती पौधे लगाए जाएंगे

Leave a Comment