Giridih : पूर्व सीएम सह स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को गावां व तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बीडीओ, सीओ एवं चतुर्थ वर्ग आवासीय कर्मचारी भवन का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. इस अवसर पर उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश दिया.
बाद में वे प्रखंड मुख्यालय के समक्ष बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है. हेमंत सोरेन सरकार खाली खजाने का हवाला देकर अपनी तिजोरी भरने में लगी है. इस सरकार को विकास से कोई लेना-देना नहीं है.
हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर विफल
उन्होंने कहा कि गावां प्रखंड मुख्यालय विगत छह माह से प्रभार में चल रहा है. यहां बीडीओ, सीओ, एमओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सभी अतिरिक्त प्रभार में है. स्थायी बीडीओ व सीओ की पदस्थापन को लेकर मैंने स्वयं कई बार मुख्य सचिव से लेकर सीएम से बात की, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, प्रह्लाद सिंह, अमरदीप निराला, पवन सिंह, मनोज यादव, अजीत शर्मा, अनुरूपा देवी समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : अनुपयोगी साबित हो रहा है लाखों की लागत से निर्मित वाटर एटीएम