Giridih : कोडरमा के पूर्व बीजेपी सांसद रविंद्र राय ने 21 मार्च को गिरिडीह के स्वर्ण सिनेमा हॉल में कश्मीर फाइल्स फिल्म बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ देखी. फिल्म देखने के बाद सांसद ने कहा कि यह सिनेमा कश्मीर की सच्चाई पर आधारित है. फिल्म के निर्माता की हिम्मत और देशभक्ति का मैं कायल हूं. कश्मीर फाइल्स के सभी कलाकारों ने गजब का अभिनय किया है. बीजेपी के पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी ने कहा कि कश्मीर की दर्दनाक पहलू को आज तक छुपाया गया था. कश्मीर फाइल्स फिल्म ने उन सभी पहलुओं को खोलकर रख दिया है. फिल्म देखने के बाद महसूस होता है कि किस प्रकार कश्मीर में हिन्दुओं को जुल्म सहना पड़ा. जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि यह फिल्म देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. फिल्म में कश्मीर की घटनाएं संक्षिप्त में दिखाया गया है. सिनेमा देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर वहां हिन्दुओं पर जुल्म ढ़ाए गए. फिल्म देखने वालों में पूर्व सांसद और पूर्व विधायक के अलावा विजय सिंह, नवनीत सिंह, संजय सिंह, संदीप डांगेच, संजीत सिंह, सुभाष सिन्हा सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=270755&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : विधिक जागरूकता शिविर में कैदियों को दी गई कानूनी जानकारी [wpse_comments_template]
गिरिडीह : पूर्व सांसद ने देखी कश्मीर फाइल्स फिल्म

Leave a Comment