Giridih : गिरिडीह में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कायस्थ समाज व फॉरवर्ड ब्लॉक ने अलग-अलग स्थान पर जयंती मनाई. झंडा मैदान में फॉरवर्ड ब्लॉक ने नेताजी की जयंती देश प्रेम के रूप में मनाई. फॉरवर्ड ब्लॉक के राजेश यादव ने कहा कि नेताजी का दिखाया रास्ता निश्चित ही देश की तरक्की में सहायक होगा. नेताजी के जीवन संघर्ष से हमें प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि देश आज आजाद जरूर है, लेकिन कई सारी चुनौतियां अभी भी हमारे सामने हैं. इन चुनौतियों पर हमें नेताजी के विचारों पर चलकर सफलता मिल सकती है. देश के मेहनतकशों की बड़ी आबादी के लिए ईमानदारी पूर्वक सोचना होगा. शोषण पर रोक लगानी होगी, तभी हम असली विकास के बारे में सोच सकते हैं.
क्रांतिकारियों की मूर्तियों की रोज सफाई हो : कायस्थ समाज
वहीं, कायस्थ समाज के लोगों ने नेताजी को जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. समाज के नेताओं ने नगर निगम से क्रांतिकारियों की मूर्तियों की रोजाना साफ-सफाई करने की मांग की. इस पर अमल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. वक्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस को द्वितीय विश्व युद्ध के अग्रणी क्रांतिकारी में शामिल बताया. कहा कि सुभाष युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. मौके पर शिवनंदन यादव, शम्भू तुरी, शंभू ठाकुर, मनोज यादव, शंकर यादव, राजू पासवान, प्रदीप यादव, रोहित यादव, पंकज वर्मा, चंदन यादव, किशोरी मंडल, सुरेंद्र यादव, खूबी महतो, थानु महतो, गणेश यादव, मैनेजर यादव, मानदेव मंडल, शिव शंकर यादव सहित अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : SBI ने सहयोग विलेज को दिए 2 कंप्यूटर व 15 साइकिल