क्रांतिकारियों की मूर्तियों की रोज सफाई हो : कायस्थ समाज
[caption id="attachment_1004492" align="aligncenter" width="600"]class="size-full wp-image-1004492" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/kayasth.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> कायस्थ समाज ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि[/caption] वहीं, कायस्थ समाज के लोगों ने नेताजी को जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. समाज के नेताओं ने नगर निगम से क्रांतिकारियों की मूर्तियों की रोजाना साफ-सफाई करने की मांग की. इस पर अमल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. वक्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस को द्वितीय विश्व युद्ध के अग्रणी क्रांतिकारी में शामिल बताया. कहा कि सुभाष युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. मौके पर शिवनंदन यादव, शम्भू तुरी, शंभू ठाकुर, मनोज यादव, शंकर यादव, राजू पासवान, प्रदीप यादव, रोहित यादव, पंकज वर्मा, चंदन यादव, किशोरी मंडल, सुरेंद्र यादव, खूबी महतो, थानु महतो, गणेश यादव, मैनेजर यादव, मानदेव मंडल, शिव शंकर यादव सहित अन्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sbi-gave-2-computers-and-15-bicycles-to-sahyog-village/">बोकारो
: SBI ने सहयोग विलेज को दिए 2 कंप्यूटर व 15 साइकिल
Leave a Comment