Search

गिरिडीह : विषाक्त मशरूम खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार, दो गंभीर

बेंगाबाद के पतरोडीह की घटना, सभी का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

Benagbad (giridih) : बेंगाबाद के पतरोडीह में 24 अगस्त गुरुवार को विषाक्त मशरूम खाने से एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए. सभी को इलाज के लिए गिरीडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बीमार लोगों में मानव दास, उनकी बहू प्रमीला देवी, पोता सतीश कुमार व पोती लक्ष्मी कुमारी शामिल हैं. अस्पताल में भर्ती प्रमीला देवी ने बताया कि उनके ससुर ने मकई के खेत से मशरूम लाया था, जिसकी सब्जी बनाकर सभी ने खाया. सब्जी खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. गांव के लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी इलाज के लिए सदर अस्पतला पहुंचे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-ajsu-will-try-ramgarhs-recipe-for-victory-in-dumri-by-election-yashoda/">गिरिडीह

: डुमरी उपचुनाव में जीत के लिए रामगढ़ का नुस्खा आजमाएगी आजसू- यशोदा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp