Gandey (Giridih) : गांडेय के गांधीनगर खेल मैदान में गुरुवार को गांडेय बिग बैश लीग क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया अमृत लाल पाठक, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, समाजसेवी अर्जुन बैठा ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने पहला मैच खेलने उतरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनकी हौसला अफजाई की. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं. झारखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी सहित अन्य खेलों में राष्ट्रीय स्तर ह टीम का सफर तय कर चुके है. मुखिया अमृतलाल पाठक व समाजसेवी अर्जुन बैठा ने भी विचार व्यक्त किए.
टूर्नामेंट का पहला मैच श्री कलेक्शन व एके 11 के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एके 11 की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 121 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री कलेक्शन की टीम मात्र 80 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह एके 11 की टीम विजेता बनी. टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं. फाइनल मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट को सफल बनाने में शशि कुमार, अमित पाठक, बबलू गुप्ता, अभिषेक सिन्हा, अनुग्रह स्वामी, निर्मल पाठक, निवास गुप्ता, विकास रवानी, मो. आजद, गौतम पंडित, शोएब अख्तर, सोनू साव सहयोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : गोपालगंज: मानव तस्करी केस में NIA की रेड, दो हिरासत में