गिरिडीह : गैस सिलिंडर से घर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

50 हजार की संपत्ति जलकर राख Giridih : पचंबा थाना क्षेत्र के हंडाडीह स्थित तिवारीडीह गांव में विक्रम तिवारी के घर पर शनिवार की सुबह अचानक आग लग गयी. जानकारी के अनुसार, खाने बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गयी. धीरे-धीरे आग ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का महौल उत्पन्न हो गया. परिवार के सदस्य किसी तरह घर से बाहर निकले और अपनी जान बचायी. हालांकि इस आगजनी की घटना में विक्रम तिवारी के घर में रखे करीब 50 हजार से अधिक मूल्य के सामान जलकर राख हो गये. घटना के बाद भुक्तभोगी ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
Leave a Comment