Search

गिरिडीह: गोपाष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर गौशाला समिति की बैठक आयोजित

Giridih : आगामी 128वें गोपाष्टमी मेले के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को पचंबा स्थित श्री गोपाल गौशाला परिसर में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह गौशाला समिति के अध्यक्ष श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने की.

 

बैठक में सभी कार्यकारी सदस्य, मेला संचालन समिति के सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. इनमें बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग, पचम्बा थाना, यातायात विभाग, चिकित्सा विभाग सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे.

 

बैठक में मेले की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य सेवा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने मेले में लगने वाले झूलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और झूला संचालकों को लोगों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए संचालन करने का निर्देश दिया.

 

मेले के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया. मेला संयोजक मुकेश साव और सचिव प्रवीण बगेड़िया ने सभी विभागीय अधिकारियों से सहयोग की अपील की.

 

उन्होंने बताया कि मेले में करीब 700 से अधिक छोटे-बड़े स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें आधुनिक वस्तुओं के आकर्षक स्टॉल और झूले लोगों को आकर्षित करेंगे.

 

मेला परिसर की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी तथा शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp