Giridih : जिले के गावां प्रखंड में कुल 17 पंचायत है. 17 पंचायतों की आबादी करीब एक लाख दस हजार है. इतनी बड़ी आबादी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) है. इस सीएचसी में चिकित्सा सुविधा दो आयुष चिकित्सकों के भरोसे है. प्रखंड के पिहारा और मालडा में दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र है, जहां हमेशा ताला लटका रहता है . इस वजह से पूरे प्रखंड की आबादी चिकित्सा सुविधा के लिए इस सीएचसी पर ही निर्भर है. कुछ महीने पूर्व गावां सीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. साहिल जमाल का तबादला इटकी कर दिया गया. उनके स्थान पर यहां किसी चिकित्सक को पदस्थापित नही किया जा सका है. गावां सीएचसी में सात चिकित्सकों का पद सृजित चिकित्सक के अभाव में मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. चंद्रमोहन प्रसाद को गावां सीएचसी में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जो सप्ताह में एकाध दिन ही गावां सीएचसी आते हैं. गावां सीएचसी में सात चिकित्सकों का पद सृजित है. इसके बाद भी यह आयुष और प्रभारी चिकित्सक के भरोसे चल रहा है. गावां सीएचसी में पदस्थापित दो आयुष चिकित्सक डॉ. काजिम खान और डॉ. हबीबुल्लाह ओपीडी में सेवा दे रहे हैं. नियमानुसार आयुष चिकित्सकों को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में अपनी सेवा देनी है, लेकिन यहां की स्थिति ही कुछ और है. आयुष चिकित्सक डॉ. हबीबुल्लाह ने बताया कि डॉक्टर की कमी के कारण परेशानी हो रही है. गावां प्रखंड जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर है. मरीजों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल ले जाने में परिजनों को परेशानी होती है. सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि गावां सीएचसी में चिकित्सकों की कमी की शिकायत कई बार विभागीय स्तर पर की गई. बहुत जल्द चिकित्सकों के पदस्थापन की उम्मीद है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=230972&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : जिओ टावर में लगी आग, बैटरी व जनरेटर जलकर राख [wpse_comments_template]
गिरिडीह : दो आयुष चिकित्सकों के भरोसे गावां सीएचसी

Leave a Comment