Giridih : गिरिडीह जिले के गांवा थाना हाजत में बंद दो महिलाओं की हत्या के आरोपी श्रीकांत चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, श्रीकांत को 6 सितंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया था. इसी दौरान उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. हालांकि, परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. मृतक के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.
इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि थाना प्रभारी को लाइन हाजिर इसलिए किया गया है, ताकि जांच टीम निष्पक्ष ढंग से पूरे मामले की पड़ताल कर सके. जांच पूरी होने तक गांवा के सर्किल इंस्पेक्टर को थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment