Search

गिरिडीह : तिसरी में युवती ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Tisri (Giridih) : तिसरी थाना क्षेत्र के बेलवाना में मंगलवार की रात एक युवती घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका मेहरू निशा (25 वर्ष) बेलवाना के परसनवा निवासी मो. करामुल की पत्नी थी. उसके 4 बच्चे हैं. मोहम्मद करामुल बाहर रहकर मजदूरी करता है. आत्महत्या  के कारणों का पता नहीं चल पाया है. तिसरी थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-direct-collision-between-sand-laden-highway-and-pickup-driver-and-passenger-injured/">गोड्डा

: बालू लदे हाइवा व पिकअप में सीधी टक्कर, चालक-खलासी घायल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp