Search

गिरिडीह : कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रा का हाथ टूटा

खेलो झारखंड कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा

Giridih. : गिरिडीह स्टेडियम में चल रहे खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दौरान 15 सितंबर को एक छात्रा का हाथ टूट गया. जानकारी के अनुसार बेंगाबाद प्रखंड की मोतीलेदा उच्च विद्यालय की छात्रा रानी कुमारी का कबड्डी मैच के दौरान हाथ टूटा है. बताया जाता है कि खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहर बेंगाबाद और धनबार प्रखंड की स्कूली छात्राओं बीच कबड्डी मैच कराया जा रहा था. इसी दौरान सुनील राणा की 16 वर्षीय बेटी रानी गिर गई और यह हादसा हुआ. स्टेडियम में तैनात स्वास्थ्य कर्मी व विद्यालय के शिक्षक के सहयोग से घायल छात्रा रानी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसके बाएं हाथ की प्लास्टर किया गया. जानकारी के अनुसार मैच समाप्ति से 2 मिनट पूर्व यह हादसा हुआ. यह">https://lagatar.in/giridih-body-of-missing-student-recovered-from-well-police-engaged-in-investigation/">यह

भी पढ़ें:  गिरिडीह : लापता छात्र का शव कुएं से बरामद, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp