Giridih : झामुमो विधायक डॉ सरफराज अहमद ने 8 अगस्त को गांडेय में डिग्री कॉलेज भवन निर्माण का शिलान्यास किया. इस डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण करीब साढ़े दस करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है.
इस दौरान विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का निर्माण होना गर्व की बात है. क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का निर्माण होने से सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा. खास कर छात्राओं को पढ़ाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा किल राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने गांडेय में डिग्री कॉलेज भवन निर्माण की स्वीकृति काफी कम समय में दी है. इससे क्षेत्र की जनता काफी खुश है. इस मौके पर मो जैनुल अंसारी, क्यामूल हक, सबा अंजुम, मो फखरुद्दीन, वाहिद खान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : कोर्ट फीस में बढ़ोतरी के विरोध में अधिवक्ताओं ने निकाला प्रतिवाद मार्च
Leave a Reply