Giridih : गिरिडीह (Giridih)– सरिया थाना क्षेत्र में प्रेमिका को बेवफा निकलने पर प्रेमी युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग में धोखा बताया जा रहा है. मृतक का नाम पेठियाटांड़ निवासी गुड्डू सिंह है. उसका शव हजारीबाग रेल खंड के किशोरी पल्ली के पास रेल पटरी के किनारे बरामद किया गया. खबर पाकर सरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया.
मृतक के भाई राजू का कहना है कि उसका प्रेम प्रसंग एक लड़की से चल रहा था. प्रेमिका ने उसे धोखा दिया. उसके भाई की हत्या हुई है. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव रेल किनारे फेंक दिया गया. पुलिस की निष्पक्ष जांच में सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग की है.
वहीं मृतक की प्रेमिका 2 मई को शादी कर ली. शादी समारोह का आयोजन बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में किया गया था. गुड्डू सिंह के परिजनों का प्रेमिका के परिवार वालों से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद भी हुआ. अंतिम समय तक मामला सुलझाया नहीं जा सका. दोनों विवाह के बंधन में नहीं बंथ सके.
प्रेमी का शव बरामद होने से मामला नया मोड़ ले चुका है. सरिया थाना प्रभारी प्रेम कुमार के अनुसार पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या या आत्महत्या का मामला है.
यह भी पढें : गिरिडीह के अस्पताल में नवजात को चूहों ने कुतरा, गंभीर अवस्था में धनबाद में भर्ती