Search

गिरिडीह : जिले में मटर की अच्छी खेती, किसानों को मुनाफा

Giridih : इस साल खेतों में मटर की फसल लहलहा रही है. किसानों को मटर की छीमी बेचने से मुनाफा हो रहा है. फसल अच्छी होने से जिले में मटर की खेती करने वाले किसान खुश हैं. हालांकि शीतलहर और बेमौसम बारिश से आलू और टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है, जिससे किसान नाखुश हैं. दूसरी तरफ राहत की बात ये है कि दोनों फसलों की नुकसान की भरपाई किसान मटर की छीमी बेचकर कर रहे हैं. अभी बाजार में मटर छीमी 40 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है. इस सीजन में मटर छीमी की बाजार में मांग भी काफी है. बेंगाबाद प्रखंड के कंदवागड़हा के किसान विजय वर्मा ने बताया कि इस वर्ष मटर की उपज अच्छी हुई है. मौसम भी खेती में साथ दिया. एक एकड़ जमीन पर लगे मटर छीमी से 70 से 75 हजार रुपये तक का मुनाफा हो रहा है. जिले के बेंगाबाद, गांडेय,गिरिडीह सदर, पीराटांड, जमुआ,  देवरी, सरिया, धनवार,  बिरनी, बगोदर, डुमरी समेत अन्य जगहों में किसानों ने मटर की खेती की है. एकड़ जमीन पर लगे मटर की छीमी से 70 से 75 हजार का मुनाफा नाबार्ड के अधिकारी भीम सिंह ने बताया कि किसानों को अत्याधुनिक तरीके से मटर की खेती का प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण का असर अच्छी पैदावार पर दिख रहा है. नई तकनीक से खेती करने से मटर की अच्छी खेती हुई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=235455&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : सोलर तार जोड़ने के दौरान बैट्री ब्लास्ट, किशोर घायल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp