Search

गिरिडीह : घर, होटल व गुमटियों से लाखों रुपये के सामानों की चोरी

जेवरात, बर्तन और नगदी राशि लेकर भागे अपराधी
Gawan(Giridih) : जिले के गांवा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने 25 अगस्त की रात कई घरों, होटलों व गुमटियों से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. बताया जाता है कि अपराधियों ने सांख पंचायत के कारीडीह में सेम्पु देवी, बिजुलिया में सुरेंद्र गुप्ता और लक्ष्मीबथान में खिरोद होटल व अशोक साव के यहां चोरी की. इन घरों, होटलों व गुमटियों से अपराधियों ने बर्तन, सोने व चांदी के जेवरात, नगदी राशि समेत लाखों रूपये के समानों की चोरी कर ली. चोरी की इन घटनाओं से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. यह">https://lagatar.in/giridih-two-criminals-of-kodha-gang-arrested-in-robbery-case-from-kodermas-couple/">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह : कोडरमा के दंपती से लूट मामले में कोढा गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp