Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय, नवाहार से चोरों ने करीब एक लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली है. घटना सोमवार रात की बताई जाती है. चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कमरे में रखे गए लाखों रुपए के कंप्यूटर के सामान व स्मार्ट क्लास की सामग्री लेकर चलते बने. मंगलवार कि सुबह 8:30 बजे जब आदेशपाल मुंशी महतो जब स्कूल पहुंचा, तो देखा कि ऑफिस के सामने वाले कमरे का ताला टूटा हुआ है. आदेशपाल ने तुरंत मामले की जानकारी प्रधानाध्यापक सरवर आलम सहित अन्य शिक्षकों को दी. शिक्षकों के पहुंचने के बाद कमरे का जायजा लिया गया, तो सामान गायब मिला.
प्रधानाध्यापक ने बेंगाबाद थाना प्रभारी को आवेदन देकर घटना की लिखित शिकायत की है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि चोर स्मार्ट कंप्यूटर क्लास रूम से 2 यूपीएस, 12 वोल्ट की 6 बैटरी, 4 कंप्यूटर टेबल, माइक्रो स्कोप 3, सरक लोलक 2, विज्ञान किट्स बॉक्स सामग्री 2, बिजली तार 100 मीटर, CCTV तार 70 मीटर, नल 9 पीस व 50 फीट पाइप समेत अन्य सामन ले गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से, सनातन बोर्ड के गठन को लेकर 27 को धर्म संसद