Jamua (Giridih) : जमुआ प्रखंड में शीतलहर के प्रकोप से आम लोग त्रस्त हैं. राज्य सरकार ने जरूरमंदों में वितरण वास्ते जमुआ प्रखंड की कुल 42 पंचायतों के लिए 5000 कंबल दिए हैं. प्रखंड कार्यालय से प्रत्येक पंचायत में वितरण के 110 कंबल मुहैया कराया गया है. प्रखंड की प्रत्येक पंचायत में 12 से 14 वार्ड हैं. ऐसे में प्रत्येक वार्ड में जरूरत मंदों के लिए 8 से 9 कंबल का वितरण किया जाएगा. इस बीच प्रखंड की चितरडीह पंचायत के वार्ड 7 में शुक्रवार को जरूरत मंद लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वार्ड सदस्य सोनी कुमारी भारती जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. ज्ञात हो कि राज्य सरकार से गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों की पंचायतों में वार्ड वार कंबल का वितरण करने का आदेश मिला है. प्रखंड की चितरडीह पहली पंचायत है, जहां पर सबसे पहले कंबल का वितरण किया गया है. सोनी कुमारी भारती ने कहा कि हम हमेशा नि:स्वार्थ भाव से जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करते आ रहे हैं और करते रहेंगे. मौके पर पूर्व वार्ड सदस्य भरत नारायण सिंह, किशोरी सिंह, लाभुक रावण तुरी, लेखो तुरी, सोमर तुरी, मंगरू साल, हीरामन तुरी, बचनी देवी, गंगिया देवी, बुलाकी साल सहित अन्य लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : HEC">https://lagatar.in/ultimatum-to-hec-pay-electricity-dues-of-rs-245-crore-otherwise-we-will-cut-off-electricity/">HEC
को अल्टीमेटम, 245 करोड़ बिजली बकाया चुकता करो, नहीं तो काट देंगे बिजली
गिरिडीह : जमुआ प्रखंड में जरूरतमंदों के बीच वितरण को सरकार ने दिए 5000 कंबल

Leave a Comment