Jamua (Giridih) : जमुआ के युवा कांग्रेस नेता सुभाष यादव ने कहा कि झारखंड सरकार ने जनता से जो वादा किया उसे पूरा कर दिया है. होली से पहले महिलाओं के बैंक खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि आने लगी है. इससे महिलाओं में खुशी है. वे मुक्त कंठ से झारखंड सरकार की प्रशंसा कर रही हैं. सरकार ने महिला दिवस पर राज्य की सभी लाभुकों के खाते में एक साथ तीन महीने की मंईयां सम्मान राशि के पूरे 7500 रुपये भेजा है. अब सभी मंईयां अपने परिवार के साथ खुशी से होली मना सकेंगी. त्योहार पर वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य की महिलाओं को उनका हक देने का कार्य किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-ed-raids-former-cm-bhupesh-baghels-residence-bank-employees-arrive-with-note-counting-machines/">छत्तीसगढ़
: पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर ईडी की रेड, नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे बैंककर्मी
गिरिडीह : सरकार ने वादा निभाया, महिलाओं के खाते तें आने लगे रुपए- कांग्रेस

Leave a Comment