Jamua (Giridih) : गिरिडीह जिले के जमुआ स्थित झारखंड धाम शिव मंदिर परिसर में हर बार की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि भव्य तरीके से मनाई जाएगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. महाशिवरात्रि मेले को लेकर गुरुवार को झारखंड धाम धार्मिक न्यास समिति की बैठक हुई. नरेश पंडा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महाशिवरात्रि मेले की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही मंदिर के आय-व्यय पर भी चर्चा हुई. मेले में होने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई. ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का परेशानी नहीं हो.
बैठक में मंदिर परिषर के चारों ओर अतिक्रमण कर लगी दुकानों को हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के चारों होर ब्रैकेडिंग की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी. इसक साथ ही शिवगंगा किनारे लाइट व पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. बंद पड़े शौचालयों की मरम्त कर उन्हें चालू किया जाएगा. बैठक में अंबिका पंडा, मनोज पंडा, नकुल पंडा, सुभाष पंडा, सुधीर पंडा, नंदकिशोर पंडा, जयदेव पंडा, गिरीश पंडा, अशोक पंडा, रवीन्द्र पंडा, किशोर पंडा, कृष्णदेव पंडा, पप्पू पंडा, कृष्ण पंडा आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : डुमरी कॉलेज के 22 NCC कैडेट्स सी परीक्षा के लिए देवघर रवाना